सफेद हकीक ब्रेसलेट

    • उद्देश्य:आध्यात्मिक उद्देश्यों के लिए कारगर
    • एस्ट्रोसेज गारंटी:100% वास्तविक, लैब प्रमाणित और विश्वसनीय
    • दैवीय संबंध:शुक्र और चंद्रमा को प्रसन्न करने में कारगर

सफेद हकीक ब्रेसलेट

इस पत्थर का भी ज्योतिष शास्त्र में काफी महत्व होता है, और इसमें प्राकृतिक रूप से सकारात्मक ऊर्जा का भंडार होता है। इसे पहनने से आपको आध्यात्मिक शांति मिलती है, और मन शांत रहता है। रत्न शास्त्र के अनुसार सफेद हकीक चंद्र और शुक्र का होता है। सफेद हकीक का असर काफी जल्दी देखने को मिलते है, इसे धारण करने से आपको जीवन में काफी जल्द अपनी परेशानियों से छुटकारा मिलेगा। हालांकि किसी भी रत्न को पहनने से पहले आपको विद्वान ज्योतिषी से अपनी कुंडली का अध्ययन कराना चाहिए। किसी भी रत्न को धारण करने से आपको उसकी सही पूजा और विधानों का पालन करना चाहिए, ताकि आपको सकारात्मक नतीजे मिलें। एस्ट्रोसेज आपको 100% मूल और वास्तविक उत्पाद देता है क्योंकि गुणवत्ता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Q1. माला क्या है?

माला, एक धागे में पिरोई हुई 108 गुरियों से बनती है जिसमें एक सुमेरु होता है। इसमें 108 गुरियों का महत्व इसलिए होता है कि इनके द्वारा ही 108 बार किसी मंत्र का जाप किया जाता है। माला को धारण करने वाला व्यक्ति अपने अंदर सकारात्मक ऊर्जा को महसूस करता है और साथ में उसे मानसिक शांति का अनुभव भी होता है। माला रुद्राक्ष, रत्न, क्रिस्टल, लकड़ी, बीज आदि की हो सकती हैं। आपको एस्ट्रोसेज पर उच्च कोटि की तथा सही दाम पर विभिन्न प्रकार की मिलाएँ उपलब्ध हैं।

Q2. क्या मैं अपनी माला को पूरे समय पहन सकता/सकती हूँ?

पहली बात तो यह है कि किसी संबंधित विशेषज्ञ से परामर्श के बाद ही माला को चुनना चाहिए। उसके बाद उस माला को किसी शुभ मुहूर्त में धारण करें। माला को अधिकांश समय पहन कर रखें। लेकिन शराब का सेवन एवं मांस खाते समय इसे उतार दें। ध्यान रखें, माला पानी से गीली न हो, इसलिए इसे नहाते समय भी उतार दें। ऐसा कहा जाता है कि माला हमारे आसपास की सकारात्मक उर्जा और आभा मंडल को खींच लेती है और इसे धारक के अंदर प्रवाहित करती है। इससे उसकी ऊर्जा सही दिशा और सही कार्यों में लगती है।

Q3. क्या माला को उतार कर रखने का कोई विशेष नियम है?

माला एक पवित्र वस्तु है इसलिए इसे उतार कर पवित्र स्थान (पूजा स्थला, मंदिर) पर ही रखना चाहिए। माला को इधर-उधर न रखें। क्योंकि ऐसा करने से माला का अपमान होता है। यदि ऐसी परिस्थिति पड़ जाए जहाँ आपके पास इसे रखने का कोई उपयुक्त स्थान न मिले तो आप इसे अपने बेड के पीछे लटका दें या रख दें। लेकिन बाद में इसे भूले न। माला रखने के स्थान को स्वच्छ बनाए रखें और वह स्थान बच्चों की भी पहुँच से दूर हो। माला रखनें के लिए मुलायम और बढ़िया क्वालिटी के कपड़े की झोली खरीदें जिसमें आप माला रखकर कहीं भी इसे ले जा सकेंगे। इसके विपरीत माला का अधिक से अधिक लाभ पाने के लिए इसे अधिकांश समय धारण करना होगा।

Q4. क्या संतुष्टि न मिलने पर माला को लौटाया जा सकता है?

जी हाँ बिल्कुल, हमारा उद्देश्य ग्राहकों को अच्छी सेवाएँ और बेहतर प्रोडक्ट्स प्रदान करना है जिसमें कोई त्रुटि या खामी न हों। माला श्रेणी में हमारे पास कई प्रकार की मालाएँ हैं जो विभिन्न धागों, सामग्री, वज़न, रंग और अलग-अलग प्रयोगों के लिए हैं। यदि आपको हमारी माला पसंद न आए तो आप सात दिनों के भीतर इसे वापस कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपनी ऑर्डर आईडी और उपयुक्त कारण के साथ हमारे कस्टमर सपोर्ट एक्जीक्यूटिव्स से संपर्क करना होगा। चाहें तो आप हमारी रिटर्निंग पॉलिसी को अच्छी तरह से पढ़ सकते हैं।

Q5. आपकी वेबसाइट पर उपलब्ध माला की क्या ख़ासियत है?

एस्ट्रोसेज वेबसाइट पर उपलब्ध सभी प्रोडक्ट्स बेहतर क्वालिटी के हैं और लैब द्वारा प्रामाणिक हैं, जिनका हमेशा संतोषजनक परिणाम रहता है। ऐसे ही इन मालाओं को सभी प्रकार से चेक किया जाता है। जैसे माला में प्रयोग की जाने वाली सामग्रियाँ, रंग एवं इसे शुद्ध करने की विधि आदि। इसके अतिरिक्त एस्ट्रोसेज अपने ग्राहकों को माला के साथ एक छोटी गंगाजल की बोतल प्रदान करता है। ताकि ग्राहक पैकेट में बंद माला को शुद्धि कर सके। हमारे सभी उत्पाद देशभर में अपनी उच्च क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं।

Q6. 108 गुरियों की माला का क्या महत्व है?

108 गुरियों की माला बहुत ही चमत्कारिक माला होती है। यह इसके द्वारा 108 बार मंत्रों का जाप किया जाता है एवं इसको धारण करने से व्यक्ति का मन एकाग्र और शांत रहता है। वैदिक ज्योतिष में 9 ग्रह हैं और ये ग्रह 12 राशियों का नेतृत्व करते हैं। जबकि इन राशियों में 27 नक्षत्र होते हैं। प्रत्येक नक्षत्र 4 चरण में विभाजित हैं जिनका कुल योग 108 होता है। इसी कारण जब हम माला के द्वारा 108 बार मंत्रों का जाप करते हैं तो इससे समस्त ब्रह्माण्ड की स्तुति हो जाती है। मालाएँ तीन प्रकार की होती है। 27 गुरियों वाली, 54 गुरियों वाली और 108 गुरियों की।

60%
off
$ 6.14 / ₹ 399
मूल्य: $ 15.37 / ₹ 999
आपकी बचत: $ 9.23 / ₹ 600 (60%)
( डिलिवरी 3-7 कार्य दिवस में )
100% सुरक्षित और विश्वसनीय

प्रशंसापत्र

“मुझे एस्ट्रोसेज से जुड़कर बेहद ख़ुशी हुई। ये अपनी बातों पर खरे उतरते हैं। जिस तरह से मोती की माला इमेज में दिख रही थी वह उतनी असल में ख़ूबसूरत है। इसे एक सप्ताह पहनने के बाद मुझे इसके प्रभाव दिखने लगे। यह माला मेरे जीवन में भाग्य लेकर आयी है। इसे पहनने के बाद मुझे बहुत शांति मिलती है। शुक्रिया एस्ट्रोसेज टीम!”

~ निकिता अग्रवाल

“मैंने 108 गुरियों की स्फटिक माला को ऑर्डर किया था और दिए गए समय पर ही मैंने इसे प्राप्त किया। यह चमत्कारिक माला ठीक वैसे ही है जैसे कि वेबसाइट में बताया गया है। बल्कि इसे पहनने के बाद मैं अपने आसपास सकारात्मक ऊर्जा और ख़ुद को शक्तिशाली महसूस कर पा रहा हूँ। मेरे लिए यह बहुत बढ़िया निवेश है। धन्यवाद एस्ट्रोसेज।”

~ भारत तवर

“मेरे हिसाब से एस्ट्रोसेज सबसे उत्तम ज्योतिषीय सेवाएँ प्रदान करने वाली वेबसाइट है। इसकी हर एक सलाह बहुत संतोषजनक और उपाय कारगर हैं। मैंने एस्ट्रोसेज स्टोर से रुद्राक्ष माला को ऑर्डर किया था जिसे मैंने समय पर प्राप्त किया। इसका मूल्य भी किफायती है। बहुत बढ़िया!”

~ अर्चिता नारायण

मैंने एस्ट्रोसेज पर तुलसी माला ख़रीदी है। वास्तव में यह बहुत अच्छी क्वालिटी की है। यहाँ पर मालाएँ कई रंगों में उपलब्ध हैं। इनमें से मैंने चंदनिया रंग की माला को ऑर्डर किया था। सच कहूँ तो जब से मैंने इस माला को धारण किया है, मैं इसके चमत्कारिक परिणाम देख पा रहा हूँ। मैंने इसे अपने दोस्तों और परिजनों को भी ख़रीदने की सलाह दी है। धन्यवाद एस्ट्रोसेज!

~ विवेक रस्तोगी

ग्राहक सेवा

+91 9560670006
(9AM to 6PM)

हमारा विशेष धार्मिक सामग्री स्टोर

एस्ट्रोसेज पर आपका स्वागत है!

पेश है एस्ट्रोसेज एस्ट्रोलॉजी स्टोर, जहाँ आप ऑनलाइन आध्यात्म एवं ज्योतिष से जुड़े सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के सभी उत्पाद (यंत्र, माला, रुद्राक्ष, नवग्रह यंत्र आदि) आसानी से ख़रीद सकते हैं। इसके साथ ही इसकी किफायती ज्योतिषीय सेवाओं के माध्यम से आप अपनी समस्त समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करेंगे।

हम आपकी ज्योतिष से जुड़ी सभी ज़रुरतों को पूरा करेंगे। यहाँ आपको लैब द्वारा प्रमाणित, वास्तविक और पूर्ण रूप से सक्रिय प्रोडक्ट्स मिलेंगे। ख़ास बात है कि ये उत्पाद आपकी बजट के दायरे में भी होंगे।

भुगतान विधि

हम क्रेडिट और डेबिट कार्ड समेत भुगतान के अन्य सभी विकल्पों को स्वीकार करते हैं।

& और.....

डिलिवरी 3-7 कार्य दिवस में

हमारा प्रयास रहता है कि हमारी सभी सेवाएँ आपको 3-7 कार्य दिवस के अंदर आपको प्राप्त हो जाये।

100% संतुष्टि की गारंटी

हमारे साथ जुड़ने पर आप हमारी उत्कृष्ट सेवाएँ, उत्पादों और समय पर उनके वितरण के प्रति आशान्वित रहेंगे। आपकी संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता है।

दुनिया की सबसे बड़ी ज्योतिषीय वेबसाइट और ऐप