कॉग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट जोकि 11-12 वीं के छात्रों के लिये उपलब्ध है इस विषय पर बनी सबसे व्यापक और सटीक रिपोर्ट है। यह रिपोर्ट निम्नलिखित मुख्य बिंदुओं पर आधारित है-
आपको बताये गये कोर्स को करने के लिये भारत के साथ-साथ यूके(UK), यूएसए (USA), कनाडा आदि के टॉप 10 कॉलेजों की जानकारी।
जिंदगी के सबसे महत्वपूर्ण प्रश्नों में से एक यह है कि, मुझे किस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहिये। आपकी हर दुविधा और परेशानी को दूर करने के लिये कॉग्निएस्ट्रो रिपोर्ट मौजूद है। इस रिपोर्ट में आपके द्वारा दी गई जन्म सूचना के आधार पर कुंडली बनाई जाती है और फिर उसके आधार पर आपके रियासेक व्यक्तित्व का पता चलता है। इस जानकारी अनुसार आपको आपके लिये शीर्ष करियर क्षेत्रों की सूची प्रदान की जाती है। इसका अर्थ है कि यह रिपोर्ट आपके व्यक्तित्व के आधार पर आपको यह बताती है कि कौन से क्षेत्र में आपको कदम बढ़ाने चाहिये। इसके साथ ही यह जानकारी भी देती है कि उस क्षेत्र मेें किस तरह की नौकरी आपके लिये सही रहेगी।
हालांकि जब आपको पता चल जाता है कि आपको क्या करना है तब दूसरा सबसे जरूरी सवाल उठता है कि, कैसे और कहां? घबराएं नहीं, कोग्निएस्ट्रो करियर रिपोर्ट (11-12 कक्षा के लिये) आपको इसकी जानकारी भी देती है। आपके लिये करियर सुझाव के साथ-साथ इस रिपोर्ट में आपको यह जानकारी भी उपलब्ध करवाई गई है कि उस क्षेत्र के लिये आपको कौन सा कोर्स करना चाहिये। अब वह समय नहीं रहा जब किसी कोर्स के चुनाव के लिये आप दिन और महीने लगायें, हमारी रिपोर्ट से आपको आसानी से पता चल जाता है कि कौनसी नौकरी के लिये आपको कौन से कोर्स में दाख़िला लेना चाहिये।
इसके साथ ही साथ आपको अपने द्वारा चुने गये कोर्स को करने के लिये भारत के साथ-साथ दुनिया भर के देशों में दस सर्वोच्च कॉलेजों की जानकारी भी दी जाती है। इन कॉलेजों को आपके करियर के हिसाब से आपके लिये सूचीबद्ध किया गया है। सिर्फ इस रिपोर्ट को पढ़ने भर से आपकी सभी करियर से संबंधित महत्वपूर्ण सवालों का जवाब मिल जाएगा।
कोग्निएस्ट्रो करियर रिपोर्ट (11-12 कक्षा के लिये) से आपको अपने करियर से जुड़े 4 महत्वपूर्ण सवालों का जवाब मिलता है - क्या, क्यों, कैसे और कहां ? आपकी कुंडली पर आधारित विश्लेषण के अनुसार यह रिपोर्ट आपको आपके लिये फ़ायदेमंद व्यवसाय के बारे में बताती है, जिनमें आप आगे बढ़कर सफलता पा सकते हैं। इस रिपोर्ट में आगे यह भी बताया जाता है कि कैसी नौकरियां आपके लिये उपयुक्त हैं। इसके बाद रिपोर्ट में आपको बताया जाता है कि 12 वीं कक्षा के बाद आप किस पाठ्यक्रम को चुन सकते हैं जिसमें आप आगे करियर भी बना सकते हैं। साथ ही उन शिक्षा संस्थानों की भी आपको जानकारी दी जाती है जहां आप पढ़ाई कर सकते हैं। आपको भारत समेत दुनिया भर के देशों में 10 सर्वश्रेष्ठ शिक्षा संस्थानों की सूची दी गयी है। यह संस्थान यूके, यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ पूरी दुनिया से चुने गये हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो इस रिपोर्ट की मदद से आप उन्नति के पथ पर अग्रसर होते हैं।
कोग्निएस्ट्रो रिपोर्ट ज्योतिष और मनोविज्ञान (Psychology) के सर्वश्रेष्ठ पहलुओं को लेकर बनी है इसलिये यह करियर चुनाव के लिये अब तक की सबसे सटीक परामर्श रिपोर्ट है। इस रिपोर्ट का मनोवैज्ञानिक विश्लेषण आपकी कुंडली के आधार पर होता है। इसलिये आपकी यह कोग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट (11-12 कक्षा के लिये) और आपका रियासेक कोड दोनों आजीवन आपके लिये कारगर और उपयोगी होंगे। अन्य मनोवैज्ञानिक रिपोर्टस आपकी उम्र और अनुभव के साथ बदलती रहती हैं लेकिन कोग्निएस्ट्रो रिपोर्ट आपको बताती है कि आप क्या हैं और आप क्या विशेष करने के लिये जन्मे हैं।
अन्य मनोवैज्ञानिक रिपोर्टस् से इतर कोग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट (11-12 कक्षा के लिये) आपको कई विकल्प देती है। अन्य रिपोर्टस् की तरह यह आपको किसी एक ही जॉब को करने का परामर्श नहीं देती, बल्कि आपको कई विकल्प दिये जाते हैं जो आपके व्यक्तित्व के अनुसार होते हैं। अब आपको बने बनाये नियमों के मुताबिक चलने की जरुरत नहीं है क्योंकि यह रिपोर्ट आपको उन दायरों से निकालेगी। पांच करियर विकल्पों की सूची में से आप अपने लिये सबसे बेहतर को चुन सकते हैं। इसके साथ ही अपने लिये सबसे बेहतरीन कॉलेज का चुनाव भी आप दी गई सूची से कर सकते हैं।
कोग्निएस्ट्रो करियर परामर्श रिपोर्ट (11-12 कक्षा के लिये) का निर्माण आपकी कुंडली देखने के बाद व्यापक ज्योतिषीय और मनोवैज्ञानिक विश्लेषण से हुआ है। इसके अलावा कोग्निएस्ट्रो रिपोर्ट को ग्राहकों तक समय से पहले पहुंचाने का भी पूरा प्रयास किया जाता है। इसलिये आप अपनी दुविधाओं और परेशानियों का समाधान सही समय पर पा सकते हैं।
आप अपनी प्रीमियम कॉग्निएस्ट्रो कैरियर काउंसलिंग रिपोर्ट भुगतान के 72 घंटों के अंदर प्राप्त कर पाएंगे।
यह सवाल वाज़िब है। दरअसल यह रिपोर्ट आपको कक्षा 10 के बाद सही स्ट्रीम और विषय चुनाव में मदद करेगी। इसकी मदद से आप अपने करियर को सुनहरा बनाने के लिए सही कोर्स, कॉलेज आदि का चुनाव करने में सफल होंगे। यह रिपोर्ट आपके व्यक्तित्व का अध्ययन कर आपको सही विकल्प को चुनने में सहायक होगी।
कोग्निएस्ट्रो रिपोर्ट बाकी सभी मानसिक परीक्षण रिपोर्टस के मुकाबले 98 प्रतिशत ज्याद सटीक साबित हुई है। इसके साथ ही इस रिपोर्ट द्वारा किया गया आपके व्यक्तित्व का आकलन जीवन भर आपके काम आएगा।
"मेरी लड़की ने अब तक तीन साइकॉलॉजी टेस्ट्स दिए हैं। लेकिन इनके परिणाम उसके व्यक्तित्व से नहीं मिलते हैं। पर जब हमने कोग्निएस्ट्रो लैब के परिणाम को देखा तो हमारे लिए यह आश्चर्यजनक था। सच में हम इसकी रिपोर्ट से बहुत संतुष्ट हुए। वास्तव में कोग्निएस्ट्रो का सॉक्लॉजी टेस्ट अन्य के मुकाबले बहुत बेहतर है।"
~ कक्षा 10 में पढ़ने वाले वैदही की माँ (डीपीएस रोहिणी, नई दिल्ली)
"कोग्निएस्ट्रो के अध्ययन से मैं अपने माता-पिता को यह समझाने में सफल रहा कि ड्रॉइंग सब्जेक्ट और ग्राफिक डिज़ाइन कोर्स मेरा जुनून है जिसे मैंने अपनी पर्सनालिटी के हिसाब से चुना है। मेरी हॉबी ने मुझे इसकी ओर प्रेरित किया है जिसे मैं कभी नहीं छोडुंगा।"
~ प्रियांशु सिंह, दसवीं का छात्र (दयावती मोदी अकादमी, रामपुर)
"कोग्निएस्ट्रो के मूल्यांकन के बाद, मैं अपने पैरेंट्स को यह मनाने में कामयाब हो पाया कि मैं आख़िर क्या करना चाहता हूँ। कोग्निएस्ट्रो के द्वारा किया गया मेरा मूल्यांकन बिल्कुल सटीक था। इसकी मदद से मैं अपनी मनपसंद स्ट्रीम को चुन सका, करियर की दृष्टि से भी यह मेरे लिए कारगर है।"
~ दिव्यांशु जैन, दसवीं का छात्र, (सैंट मैरी चैंपियन स्कूल, इंदौर)
"मैंने अपनी बेटी के लिए कोग्निएस्ट्रो की यह रिपोर्ट ख़रीदी है। उसके करियर च्वॉइस में यह रिपोर्ट बेहद ही मददगार साबित हुई है। यह रिपोर्ट बेहद ही सटीक है।"
~ सोनाली सिंह, दसवीं की टीचर (डीएवी पब्लिक स्कूल, श्रेष्ठ विहार, दिल्ली)
"मेरा बेटा पढ़ाई में रुचि नहीं ले रहा था, जिसके कारण मैं चिंतित थी। कोग्निएस्ट्रो रिपोर्ट की मदद से मुझे यह समझ में आया कि वह उसकी रुचि का विषय ही नहीं था। अपनी मनपसंद के विषय को चुनकर अब वह अपनी पढ़ाई में अच्छा प्रदर्शन कर रहा है और अपने लक्ष्य की ओर अग्रसर है।"
~ नौंवीं में पढ़ने वाली सोहम मिश्रा की माँ, (वसंत वैली स्कूल, नई दिल्ली)
"अन्य परीक्षणों की अपेक्षा कोग्निएस्ट्रो ने मेरी सभी जिज्ञासाओं का समाधान किया है। अब करियर को लेकर मेरा लक्ष्य स्पष्ट है। इंजीनियरिंग का चयन करने के बाद मैं करियर को लेकर असमंजस में था। लेकिन अब मुझे पता है कि मेरा फ़्यूचर किस क्षेत्र में बेहतर है।"
~ सूजल जैन, कक्षा बारहवीं (संदीपनी अकादमी महेश्वर, खरगोन)
एस्ट्रोसेज पर आपका स्वागत है!
पेश है एस्ट्रोसेज एस्ट्रोलॉजी स्टोर, जहाँ आप ऑनलाइन आध्यात्म एवं ज्योतिष से जुड़े सर्वश्रेष्ठ क्वालिटी के सभी उत्पाद (यंत्र, माला, रुद्राक्ष, नवग्रह यंत्र आदि) आसानी से ख़रीद सकते हैं। इसके साथ ही इसकी किफायती ज्योतिषीय सेवाओं के माध्यम से आप अपनी समस्त समस्याओं और जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त करेंगे।
हम आपकी ज्योतिष से जुड़ी सभी ज़रुरतों को पूरा करेंगे। यहाँ आपको लैब द्वारा प्रमाणित, वास्तविक और पूर्ण रूप से सक्रिय प्रोडक्ट्स मिलेंगे। ख़ास बात है कि ये उत्पाद आपकी बजट के दायरे में भी होंगे।
हम क्रेडिट और डेबिट कार्ड समेत भुगतान के अन्य सभी विकल्पों को स्वीकार करते हैं।
हमारा प्रयास रहता है कि हमारी सभी सेवाएँ, उत्पाद और ज्योतिषीय परामर्श आपको 72 घंटे के अंदर आपको प्राप्त हो जाये।
हमारे साथ जुड़ने पर आप हमारी उत्कृष्ट सेवाएँ, उत्पादों और समय पर उनके वितरण के प्रति आशान्वित रहेंगे। आपकी संतुष्टि ही हमारी पहली प्राथमिकता है।